सोनबरसा. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन इंदरवा बीओपी के जवानों ने मंगलवार को सीमा स्तंभ संख्या 321 के पास मिनी ट्रक से 120 कार्टन चाइनीज सेब बरामद किया है. साथ ही नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीमावर्ती नेपाल के सर्लाही जिले के हरिवन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निवासी प्रसाद उप्रेती के पुत्र हीरा लाल उप्रेती के रुप में की गयी है. इंस्पेक्टर गोविंद लाल ने बताया कि गश्ती के दौरान एक चारपहिया वाहन को रोका गया. जांच में उसमें 120 कार्टन चाइनीज सेब(प्रत्येक पेटी में 20 किलो यानी कुल 2400 किलो सेब) बरामद हुआ. पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि जब्त सेब को भारत में लाकर सोनबरसा से आगे सप्लाई करने की योजना थी. जब्त सेब, मिनी ट्रक व गिरफ्तार तस्कर को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु सीमा शुल्क कार्यालय, सोनबरसा को सौंप दिया गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि जब्त सामान का बाजार मूल्य लाखों रुपये आंका जा रहा है. सीमा शुल्क विभाग ने मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस कार्रवाई में कांस्टेबल अमित सिंह, मिथलेश सिंह यादव, शैलेंद्र कुमार, दीप चांद जयसवाल, विमल गुप्ता शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें