सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने शनिवार की रात पिलर संख्या 303/8 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 1500 बोतल देशी शराब व तीन बाइक को जब्त कर लिया. जबकि जवानों को देखते ही तस्कर शराब लदी तीनों बाइक को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. एसएसबी ने जब्त शराब व तीनो बाइक को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया है. अलग-अलग जगहों से दो अपह्ता बरामद सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग स्थानों से एक नाबालिग समेत दो अपहृता को बरामद किया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुअनि इंद्रदेव प्रसाद व सअनि मदन कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार दोनों अपहृता की बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें