PM Shree Yojana : डुमरा, नयी शिक्षा नीति 2020 की अवधारणा के अनुरूप उच्च गुणवत्ता की शिक्षा को समानता, न्यायसंगत व आनंदमय वातावरण में प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक प्रखंडों के दो-दो सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत उत्कृष्ट बनाया जाएगा. उक्त योजना के तहत प्रथम फेज में जिले के पुपरी प्रखंड को छोड़ शेष सभी 16 प्रखंडों के एक-एक स्कूलों का चयन कर लिया गया है. वहीं शेष स्कूलों को चयन करने के लिए फेज-दो की शुरुआत की गयी है. बताया गया है कि बच्चों को उनकी दक्षता के अनुरूप चाइल्ड पैडागॉजी आधारित पाठ्यक्रम से शिक्षण कार्य संचालित किया जाएगा. इसको लेकर डीईओ ने सभी बीईओ व आवेदन के लिए चयनित 612 स्कूलों के एचएम को पत्र भेजकर बताया है कि 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से पीएम श्री पोर्टल पर आवेदन करना सुनिश्चित करेंगे. आवेदन प्राप्त होने के बाद सात अगस्त तक उसे जिला स्तर पर सत्यापन कर राज्य को अग्रसारित कर दिया जाएगा, फिर सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय के स्तर से 20 अगस्त को चयनित सूची जारी किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें