sitamarhi news : शिवहर में कार्यालय परिचारी पद की परीक्षा के दौरान 2250 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जिले में रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांच परीक्षा केंद्र पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त संपन्न किया गया.

By VINAY PANDEY | May 11, 2025 7:25 PM
an image

शिवहर: जिले में रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांच परीक्षा केंद्र पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त संपन्न किया गया.जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि सभी पांच परीक्षा केंद्र पर 2788 में से 538 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 2250 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि शिवहर श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 576 में 470 परीक्षार्थी अनुपस्थित, पुरनहिया के सोनौल सुलतान स्थित गुदर जगदेव उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में 620 में 506 परीक्षार्थी अनुपस्थित, शिवहर प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 456 में 367 परीक्षार्थी अनुपस्थित, शिवहर सुन्दरपुर खरौना स्थित उत्कमित माध्यमिक विद्यालय में 508 में 391 परीक्षार्थी अनुपस्थित एवं कुशहर स्थित श्री रामखेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 628 में 516 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version