मेजरगंज. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को जेवी उच्च विद्यालय में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह अनुष्ठान में 30 जोड़े वर-वधुओं का विवाह संपन्न हुआ. समारोह को मुख्य आयोजक विजय कुमार, मुखिया राजू कुमार स्वर्णकार एवं सुनील प्रभाकर ने जिले के नामचीन चिकित्सकों एवं प्रखंड वासियों की मदद से पूरे विधि-विधान से संपन्न कराई. कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों ने वर-वधुओं को उपहार देकर आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम में आयोजक समिति के डॉ प्रमोद कुमार, डॉ प्रतिमा आनंद, डॉ आरके प्रकाश, डॉ अंजना प्रकाश, डॉ मनोज, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ एस पांडेय, पंकज सिंह रवि, रामू हिसारिया, उमेश गुप्ता, हिरदेश कुमार, कुंदन चौधरी, सुनील गोंड, आश नारायण यादव, सुरेंद्र मोदी, गोविंद रस्तोगी, लड्डू रस्तोगी, प्रीतेश हिसारिया, उमेश हिसारिया, महेश साह, नीरज रस्तोगी सहित अन्य ने शादी संपन्न कराई तथा वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया. स्थानीय विधायक अनिल राम, पूर्व प्रमुख भगवत शरण सिंह, राकेश सिंह, उप प्रमुख नंदलाल सिंह ने कहा कि समिति की ओर से कराए जा रहे ऐसे कार्यक्रम से समाज को एक नई दिशा मिलेगी. इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी लोग बधाई के पात्र हैं. सांसद देवेश चंद ठाकुर द्वारा नई जोड़ों को उपहार भेंट की गई.
संबंधित खबर
और खबरें