सीतामढ़ी. पुलिस लाइन, सिमरा में गृहरक्षकों की बहाली को लेकर आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को कई चरणों की कड़ी जांच के बाद 328 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ. गृह रक्षकों (होमगार्ड) के स्वच्छ नामांकन के लिए जिला मुख्यालय में महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा आयोजित की गयी. इस दौरान कुल 625 महिला अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए, जिनमें से 407 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. 800 मीटर दौड़ में 386 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. जिनमें सफल 335 अभ्यर्थी सफल हुए. ऊंचाई माप परीक्षण में 335 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें 51 असफल (मानक से कम ऊंचाई) हुई. इसके उपरांत ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक की परीक्षा में 335 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से सात अभ्यर्थी मेडिकल जांच में असफल पायी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें