दूसरे दिन गृहरक्षकों की बहाली में 625 में 328 महिलाओं ने मारी बाजी

पुलिस लाइन, सिमरा में गृहरक्षकों की बहाली को लेकर आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को कई चरणों की कड़ी जांच के बाद 328 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ.

By VINAY PANDEY | June 26, 2025 7:03 PM
an image

सीतामढ़ी. पुलिस लाइन, सिमरा में गृहरक्षकों की बहाली को लेकर आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को कई चरणों की कड़ी जांच के बाद 328 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ. गृह रक्षकों (होमगार्ड) के स्वच्छ नामांकन के लिए जिला मुख्यालय में महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा आयोजित की गयी. इस दौरान कुल 625 महिला अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए, जिनमें से 407 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. 800 मीटर दौड़ में 386 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. जिनमें सफल 335 अभ्यर्थी सफल हुए. ऊंचाई माप परीक्षण में 335 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें 51 असफल (मानक से कम ऊंचाई) हुई. इसके उपरांत ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक की परीक्षा में 335 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से सात अभ्यर्थी मेडिकल जांच में असफल पायी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version