मशरूम खेती का प्रशिक्षण संपन्न, 33 लाभार्थियों को मिला प्रमाणपत्र

जिला मुख्यालय स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में शुक्रवार को 10 दिवसीय मशरूम खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल्यांकन व समापन समारोह का आयोजन किया गया

By VINAY PANDEY | May 30, 2025 7:28 PM
an image

डुमरा. जिला मुख्यालय स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में शुक्रवार को 10 दिवसीय मशरूम खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल्यांकन व समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल 33 प्रतिभागियों को मशरूम की खेती के साथ-साथ बैंकिंग व उद्यमिता विकास से संबंधित विभिन्न क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी दी गयी. एलडीएम अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह पहल स्वरोजगार को बढ़ावा देने व समुदाय के भीतर कृषि प्रथाओं को बेहतर बनाने के लिए आरसेटी के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है. उन्होंने प्रशिक्षुओं की समर्पण भावना की सराहना की व उन्हें आत्मनिर्भरता व सफलता प्राप्त करने के लिए अपने नये अर्जित कौशल को लागू करने के लिये प्रोत्साहित किया. प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र प्रदान करते शाखा प्रबंधक सुनील कुमार महतो ने कहा कि यह प्रमाणन कुशल कृषि उद्यमी बनने की उनकी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. वहीं, आरसेटी निदेशक श्रवण कुमार ने प्रशिक्षुओं की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार व सतत विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया. मौके पर वरीय फैकल्टी अमित राज, अंजनी कुमार, नवीन कुमार व पवन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version