ऑटो व बाइक से 440 बोतल नशीली दवा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 51वीं बटालियन के जवानों ने गुरुवार की रात्रि व शुक्रवार की सुबह अलग-अलग कार्रवाई में 440 बोतल नशीली दवा कोरेक्स बरामद की है.

By VINAY PANDEY | June 6, 2025 9:26 PM
an image

सोनबरसा(सीतामढ़ी). भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 51वीं बटालियन के जवानों ने गुरुवार की रात्रि व शुक्रवार की सुबह अलग-अलग कार्रवाई में 440 बोतल नशीली दवा कोरेक्स बरामद की है. साथ ही दो तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. जिनकी पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के परसा थाना अंतर्गत मोहनगंज वार्ड नंबर पांच निवासी स्व छठू बैठा के पुत्र संजीव कुमार बैठा एवं बथनाहा थाना क्षेत्र के घोघराहा वार्ड नंबर पांच निवासी राम भरोस राय के पुत्र गुड्डु कुमार के रुप में की गयी है. पहली कार्रवाई में गुरुवार देर रात्रि में नरकटिया बीओपी कैंप के जवानों ने पिलर संख्या 323/29 के पास से 220 बोतल कोरेक्स दवा के साथ संजीव बैठा को दबोच लिया. उसके पास से तस्करी में प्रयुक्त हीरो ग्लैमर बाइक (बीआर 30 एन 3303) जब्त कर लिया गया. कंपनी कमांडर सहायक सेनानायक पवन खराटे ने बताया कि उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गयी है. बाइक के पीछे बंधी बोरी से उक्त दवा बरामद की गयी. पूछताछ में बताया कि वह इस दवा को लेकर नेपाल जा रहा था. दूसरी कार्रवाई में सोनबरसा बीओपी कैंप के जवानों ने शुक्रवार की सुबह चिलरा एनएच 22 के पास मोबाइल गश्ती के क्रम में ऑटो (बीआर 06 पीएफ 4595) की तलाशी के क्रम में 220 बोतल नशीली दवा बरामद की गयी. साथ ही तस्कर गुड्डु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. सहायक सेनानायक ने बताया कि जब्त शराब, ऑटो, बाइक व दोनों गिरफ्तार तस्कर को सोनबरसा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version