डुमरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में सोमवार से जिले के 67 केंद्रों पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) प्रारंभ होगी. शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ व कदाचार रहित परीक्षा संचालन को लेकर सभी केन्द्रो पर दो-दो दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी अनुमंडल के एसडीओ व एसडीपीओ को सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाया गया है. वहीं 11 जोनल दंडाधिकारी व 18 उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. डीएम रिची पांडेय ने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी व केंद्राधीक्षको को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई शिकायत मिली तो उक्त केंद्र के केंद्राधीक्षक, वीक्षकगण व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ सभी स्टैटिक दंडाधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी परीक्षार्थी को बगैर चेकिंग किये परीक्षा परिसर व परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे. विभागीय जानकारी के अनुसार, इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में कुल 47 हजार 179 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमे 22 हजार 839 छात्र व 24 हजार 340 छात्रा शामिल है. परीक्षा को लेकर अनुमंडलवार केन्द्रो का निर्धारण किया गया है. सदर अनुमंडल में 33 पुपरी में 24 व बेलसंड में 10 केंद्र निर्धारित किया गया है. सदर अनुमंडल में निर्धारित किये गए केन्द्रो में 11 केंद्र छात्रों के लिए तो 22 केंद्र छात्राओं के लिए शामिल है. इसीतरह पुपरी के 24 केन्द्रो में 12 केंद्र छात्रों के लिए तो 12 केंद्र छात्राओं के लिए निर्धारित है. वही बेलसंड के 10 केन्द्रो में 8 केंद्र छात्रों के लिए तो 2 केंद्र छात्राओं के लिए निर्धारित है.
संबंधित खबर
और खबरें