जिले के 67 केंद्रों पर आयोजित मैट्रिक परीक्षा में आज शामिल होंगे 47179 छात्र-छात्राएं

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में सोमवार से जिले के 67 केंद्रों पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) प्रारंभ होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 8:52 PM
an image

डुमरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में सोमवार से जिले के 67 केंद्रों पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) प्रारंभ होगी. शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ व कदाचार रहित परीक्षा संचालन को लेकर सभी केन्द्रो पर दो-दो दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी अनुमंडल के एसडीओ व एसडीपीओ को सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाया गया है. वहीं 11 जोनल दंडाधिकारी व 18 उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. डीएम रिची पांडेय ने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी व केंद्राधीक्षको को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई शिकायत मिली तो उक्त केंद्र के केंद्राधीक्षक, वीक्षकगण व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ सभी स्टैटिक दंडाधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी परीक्षार्थी को बगैर चेकिंग किये परीक्षा परिसर व परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे. विभागीय जानकारी के अनुसार, इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में कुल 47 हजार 179 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमे 22 हजार 839 छात्र व 24 हजार 340 छात्रा शामिल है. परीक्षा को लेकर अनुमंडलवार केन्द्रो का निर्धारण किया गया है. सदर अनुमंडल में 33 पुपरी में 24 व बेलसंड में 10 केंद्र निर्धारित किया गया है. सदर अनुमंडल में निर्धारित किये गए केन्द्रो में 11 केंद्र छात्रों के लिए तो 22 केंद्र छात्राओं के लिए शामिल है. इसीतरह पुपरी के 24 केन्द्रो में 12 केंद्र छात्रों के लिए तो 12 केंद्र छात्राओं के लिए निर्धारित है. वही बेलसंड के 10 केन्द्रो में 8 केंद्र छात्रों के लिए तो 2 केंद्र छात्राओं के लिए निर्धारित है.

—एक नजर में मैट्रिक परीक्षा

• आयोजित : 17 से 25 फरवरी

• कुल परीक्षार्थी : 47179

• कुल छात्र : 22839

• कुल छात्रा : 24340

• प्रथम पाली में शामिल होंगे : 23502

• द्वितीय पाली में शामिल होंगे : 23677

• परीक्षा केंद्र : 67

• सीतामढ़ी सदर में : 33

• पुपरी में : 24

• बेलसंड में : 10

• वीक्षक :2708

• कुल पुलिस अधिकारी : 85

बॉक्स में

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को शुभकामना है. दसवीं की पढाई करियर का एक महत्वपूर्ण पायदान है. यही वह प्लेटफार्म है जहां से बच्चे अपने लक्ष्य का पहला आधार रखते है. इस परीक्षा में तनाव रहित व अनुशासित ढंग से शामिल होकर परीक्षा दे. इसके माध्यम से अपने सपने व आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करे. सभी परीक्षार्थी से अपील है कि बोर्ड के द्वारा जारी समय के अनुसार केन्द्रो पर पहुंचे. परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व केंद्र में प्रवेश प्रारम्भ होगा. वहीं परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व बंद कर दिया जायेगा. प्रथम पाली में 9 बजे पूर्वाह्न एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 1 बजकर 30 मिनट में परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा.

बॉक्स में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version