sitamarhi news : बीएड की परीक्षा में 690 परीक्षार्थी हुए शामिल, आठ अनुपस्थित

नगर स्थित एसएलके कॉलेज में पिछले महीने से बीएड फर्स्ट इयर की परीक्षा आयोजित की जा रही है. सोमवार की परीक्षा भी शांतिपूर्ण रही. कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ बीरेंद्र चौधरी ने परीक्षा का जायजा लिया.

By VINAY PANDEY | May 5, 2025 7:03 PM
an image

सीतामढ़ी. नगर स्थित एसएलके कॉलेज में पिछले महीने से बीएड फर्स्ट इयर की परीक्षा आयोजित की जा रही है. सोमवार की परीक्षा भी शांतिपूर्ण रही. कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ बीरेंद्र चौधरी ने परीक्षा का जायजा लिया. परीक्षा नियंत्रक प्रो मृत्युंजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को पहली पाली में ऑप्शनल कॉर्स की परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें कुल 351 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 347 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए और शेष परीक्षार्थी कतिपय कारणों से परीक्षा से अनुपस्थित रहे. वहीं, दूसरी पाली में जेंडर स्कूल एंड सोसायटी की परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें 347 में से 343 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सके. उप-केंद्राधीक्षक प्रो दीपक प्रसाद भी लगातार परीक्षा का जायजा लेते रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version