रीगा. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बीती रात अज्ञात चोरों ने वार्ड सदस्य समेत दो के घरों से नगदी, जेवरात समेत करीब 7.30 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, चोरों ने गणेशपुर बभनगामा पंचायत के बभनगामा गांव के वार्ड नंबर दो निवासी सह वार्ड सदस्य राजीव राम के घर से 2.30 लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. पीड़ित ने बताया कि सभी परिवार के सदस्य खाना-पीना खाकर सो रहे थे. इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर बक्सा बाहर निकाल कर तोड़ दिया और उस बक्से में रखा दो भर के सोने का जेवर, चांदी का जेवर एवं 25 हजार रुपए नगद की चोरी कर ली. वहीं, दूसरी घटना में चोरों ने गणेशपुर गांव के वार्ड नंबर 11 में ग्रामीण गुड्डु यादव के घर से पांच लाख की चोरी कर ली. बताया गया है कि गुड्डू यादव के फुटबॉलर पुत्र 20 वर्षीय आलोक कुमार की मौत 10 जुलाई की देर रात्रि बाइक के ठोकर लगने से हो गयी. परिवार के सभी लोग आलोक के श्राद्ध कर्म में व्यस्त रहने के कारण थके हुए थे. खाना खाकर सभी सो गए. चोरों ने घर के पिछले चहारदीवारी के माध्यम से आंगन में घुसकर बारी-बारी से घरों में घुसकर बक्सा लेकर फिर बाहर निकल गया. चार लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवर एवं 70 हजार रुपए नगद सहित कीमती साड़ी व बक्सा तोड़कर निकाल लिया. घर के बाहर सूनसान जगह पर बक्सा को तोड़कर वहीं फेंक दिया. गुड्डू यादव की बहन श्राद्ध कर्म में भाग लेने आयी थी उसके भी जेवर चोरी कर लिया. घटना के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें