sitamarhi news: तेज हवा व बारिश से गेहूं, आम व लीची के फसल को नुकसान

अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र में विगत दो दिनों से तेज हवा, बारिश व ओलावृष्टि का कहर जारी रहा. तेज हवा, बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं, रबी, आम व लीची के फसल को काफी नुकसान हुआ है.

By VINAY PANDEY | April 10, 2025 7:43 PM
feature

पुपरी. अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र में विगत दो दिनों से तेज हवा, बारिश व ओलावृष्टि का कहर जारी रहा. तेज हवा, बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं, रबी, आम व लीची के फसल को काफी नुकसान हुआ है. कई झोपड़ियों के छप्पर हवा में उड़ गई है. जबकि बारिश से जगह-जगह जल जमाव हो गया है. वहीं, खेत में लगी फसल बर्बाद की कगार पर पहुंच गई. वहीं आंधी-पानी के चलते क्षेत्र में कई जगह पर बिजली गुल हो गई है. भिठ्ठा, धरमपुर, अमनपुर व पुपरी समेत कई क्षेत्र में बिजली गुल है. बताते चलें कि गुरुवार की सुबह से ही रुक रुक कर अचानक तेज हवा व पानी आए. तेज हवा व बारिश के चलते लोगों घरों में दुबक गए हैं. किसान अरविंद कुमार अमित, अनिल कुमार शर्मा मुरारी, रौशन कुमार, मनोज कुमार चौधरी, अमरेंद्र पांडेय, राजेश पटेल आदि ने सर्वेक्षण कराकर कर क्षति का आंकलन कर मुआवजा की मांग की है.

नानपुर. विगत दो दिनों से हो रही बारिश से खेतों में लगे गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है. मूंग के खेतों में अत्यधिक पानी लगने से प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. गुरुवार को दिन भर रुक- रुक कर हो रही बारिश के कारण खेतों में लगा गेहूं का फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रहा है. वहीं, विभिन्न सड़कों पर जगह-जगह जल जमाव के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version