टेलर मास्टर के पुत्र विशाल को राज्य में सातवां व जिला में पहला स्थान

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को जारी परिणाम में सुरसंड नगर पंचायत के एक छात्र ने मैट्रिक में 483 अंक लाकर स्टेट टॉपर की सूची में सातवां स्थान प्राप्त कर जिला टॉपर बना है.

By VINAY PANDEY | March 29, 2025 10:44 PM
an image

सुरसंड. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को जारी परिणाम में सुरसंड नगर पंचायत के एक छात्र ने मैट्रिक में 483 अंक लाकर स्टेट टॉपर की सूची में सातवां स्थान प्राप्त कर जिला टॉपर बना है. नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी टेलर मास्टर मुकेश राउत व नीलम देवी के पुत्र विशाल कुमार उर्फ गोलू को यह उपलब्धि हासिल हुई है. स्थानीय प्लस टू सरयू हाइस्कूल के छात्र विशाल कुमार उर्फ गोलू ने मैट्रिक परीक्षा की जारी परिणाम में 483 अंक प्राप्त कर नगर समेत जिला का नाम रौशन किया है. दो भाइयों में विशाल छोटा है. बड़ा भाई रोहित कुमार बीते मंगलवार को जारी इंटरमीडियट परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय में 367 अंक प्राप्त कर उतीर्ण हुआ है. उतीर्ण छात्र ने बताया कि बिहार बोर्ड टॉपर वेरिफिकेशन के लिए उसे कॉल आया था. 26 मार्च को वह अपने माता-पिता के साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना गया था, जहां उससे बोर्ड द्वारा गठित टीम ने पूछताछ की थी. विशाल ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहता है. उसके पिता लुधियाना में टेलर मास्टर हैं. जबकि मां सकुशल गृहिणी है. स्कूल के शिक्षक ब्रजेश कुमार, पंकज कुमार झा, निर्मल कुमार, शैलेश कुमार व अरुण कुमार समेत सभी शिक्षकों ने बताया कि विशाल पढ़ने में काफी मेधावी रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version