कार से 888 बोतल शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी जवानों ने बुधवार की रात पिलर संख्या 303/8 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 888 बोतल देसी शराब के साथ कार पर सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | July 31, 2025 7:15 PM
an image

सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने बुधवार की रात पिलर संख्या 303/8 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 888 बोतल देसी शराब के साथ कार पर सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के माधोपुर वार्ड संख्या सात निवासी लालबाबू महतो के पुत्र आकाश कुमार व तिरकौलिया गांव निवासी शंकर महतो के पुत्र काशी कुमार के रूप में हुई है. मुख्य आरक्षी सामान्य रतन कुमार शर्मा के नेतृत्व में जब्त शराब व बीआर 1एडी 8788 नंबर की कार के साथ गिरफ्तार दोनों तस्कर को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया गया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version