सोनबरसा. भुतही थाने की पुलिस ने गुरुवार रात एनएच 22 दोस्तियां मोड़ के पास कार से 95 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बैरगनिया थाना क्षेत्र के बैरगनिया वार्ड नंबर नौ निवासी हेम शंकर राय के पुत्र सज्जन कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष चंद्रगुप्त कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में गांजा का खेप भारतीय सीमा क्षेत्र में आ रहा है तथा उक्त खेप सीतामढ़ी की ओर ले जाने वाला है. पुअनि प्रमोद कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान कार(बीआर 06 एबी 4629) के सीट के नीचे व डिक्की से लाल रंग की प्लास्टिक में बांधा हुआ गांजा का पैकेट बरामद किया गया. मादक द्रव्य एवं मनोतेजक अधिनियम धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें