सीतामढ़ी. सोमवार को नगर निगम के सभा-कक्ष में वर्ष-2025-26 का बजट पेश किया गया. महापौर रौनक जहां परवेज ने डिप्टी मेयर आशुतोष कुमार व नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय समेत विभिन्न वार्डों के पार्षदों एवं नगर निगम के अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति में नगर निगम के लिये करीब 366 करोड़ का बजट पेश किया. महापौर ने बताया कि इस बजट में नगर निगम अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधा केंद्र का निर्माण एवं संचालन करते हुए शहरी लोगों को सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने, शहर में स्वच्छ एवं आधुनिक तकनीक से सुसज्जित शौचालयों की सुविधा नागरिकों को उपलब्ध कराने, सभी वार्डों की गलियों एवं सड़कों का पक्कीकरण के साथ ही लेन संख्या, सड़क का नामकरण, दिशा प्रदर्शक साइन बोर्ड इत्यादि की सुविधा का प्रावधान किया गया है. — नुक्कड़ बाजार, वॉटर एटीएम व बहुमंजिला शौचालयों का कराया जायेगा निर्माण
संबंधित खबर
और खबरें