सीतामढ़ी में कत्ल की खौफनाक साजिश! जिगरी दोस्त ने ही ले ली जान

Bihar News: सीतामढ़ी में दो युवकों की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शव मिलने से पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. एक हत्या दोस्ती में दरार का नतीजा बनी, तो दूसरी की गुत्थी सुलझनी बाकी है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

By Anshuman Parashar | March 31, 2025 7:43 PM
an image

Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले में दो युवकों की निर्मम हत्या से हड़कंप मच गया है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों से शव बरामद होने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है और जांच में जुट गई है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इनमें से दो मामलों में हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट हो गया है, जबकि तीसरे मामले में पुलिस सुराग जुटाने में लगी हुई है.

प्रिंस ने ली आदित्य की जान

पहली घटना सीतामढ़ी शहर के फिजिकल गली में हुई, जहां आदित्य कुमार नामक युवक का शव उसके घर से बरामद हुआ. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रिंस कुमार नामक युवक को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ के दौरान हत्या की बात स्वीकार कर ली. पुलिस के अनुसार, आदित्य और प्रिंस गहरे दोस्त थे, लेकिन किसी विवाद के चलते प्रिंस ने आदित्य की हत्या कर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या हेलमेट से पीट-पीटकर की गई, जबकि कुछ का दावा है कि चाकू का भी इस्तेमाल हुआ था.

खेत में मिला युवक का शव, हत्या की गुत्थी उलझी

रीगा थाना क्षेत्र के सोनार गांव में एक गेहूं के खेत में 22 वर्षीय रौशन कुमार का शव बरामद हुआ. मृतक के परिजन अब तक हत्या के कारणों को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कह पाए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को जांच में लगाया है. पुलिस इस हत्याकांड के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है.

ये भी पढ़े: प्रेमी से बदला लेने के लिए मां ने खुद कर दिया बेटे का अपहरण, पुलिस जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा

प्रेम-प्रसंग बना जानलेवा, राजा कुमार की हत्या

सुरसंड प्रखंड के भिट्ठा थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बंटोलवा गांव में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राजा कुमार के रूप में हुई, जो चोरौत थाना क्षेत्र के चिकना गांव का रहने वाला था. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हत्या प्रेम-प्रसंग के कारण की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है और मामले से जुड़े हर पहलू को खंगाल रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version