Sitamarhi : चार गांवों में दर्जन भर मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी

कई घर से विगत रात्रि दर्जन भर से अधिक मोबाइल फोन समेत अन्य सामग्री चोरी कर ली गयी है.

By Rakesh Kumar Raj | May 31, 2025 7:11 PM
an image

धरमपुर, डुम्हारपट्टी, मिर्दी व भिट्ठा गांव की घटना

तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

Sitamarhi : पुपरी

. प्रखंड क्षेत्र के भीट्ठा धरमपुर पंचायत अंतर्गत चार गांव यथा धरमपुर, डुम्हारपट्टी, मिर्दी व भिट्ठा के कई घर से विगत रात्रि दर्जन भर से अधिक मोबाइल फोन समेत अन्य सामग्री चोरी कर ली गयी है. सूचना प्रभावित लोगों द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को दिया गया है. इसमें तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इसके मुताबिक विगत रात को धरमपुर ग्राम निवासी संजीव चौधरी अपने दरवाजे पर सोये हुए थे. उन्होंने अपना मोबाइल तकिया के नीचे रखा था. जिसे सुबह उठने पर गायब पाया गया. इसी क्रम में उक्त ग्राम के ही मुन्ना नद्दाफ व प्रियंका देवी पति चुनचुन चौधरी, सदा खातुन, मिर्दी निवासी मोहन कुमार एवं डुम्हारपट्टी निवासी उमेश साह, अंकित कुमार पिता विनोद साह के घर में घुसकर मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया है. वहीं, भिट्ठा निवासी बिट्ट कुमार सहनी के घर से 45 हजार नगद व एक मोबाइल फोन चोरी कर ली गई है. इसी क्रम में भिट्ठा निवासी गणेश राय पिता शंकर राय के घर से लगभग एक भर सोना व 5 हजार नगद एवं मोबाइल फोन चोरी होने की जानकारी मिली है. धरमपुर ग्राम में अहले सुबह ग्राम वासियों के बीच सनसनी फैल गई एवं ग्रामीण स्तर पर इस घटना की तहकीकात शुरु करते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पुलिस पंहुच कर जांच पड़ताल करते हुए धरमपुर से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version