पुपरी. एनएच 527 सी के समीप बगीचा में बेहोशी की अवस्था में मिलने एक युवती की बरामदगी चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह एनएच 527 सी के समीप गाछी में कुछ लोगों को बेहोशी की अवस्था में एक युवती पड़ी दिखलायी दी. जिसकी सूचना पर स्थानीय लोग व डायल 112 की पुलिस स्थल पर पहुंचकर युवती को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा उसकी प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. युवती के कान के नीचे गहरा जख्म का निशान देखा गया है. पुलिस के अनुसार, लड़की की पहचान व घटना को लेकर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें