सुरसंड. सावन मास की प्रथम सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने नगर समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. नगर स्थित बाबा वाल्मीकेश्वर महादेव, बाबा गरीबनाथ, बाबा अमीरनाथ, ऐतिहासिक रानी मंदिर (राम जानकी मंदिर) स्थित शिवलिंग, अमाना गांव स्थित अमनेश्वर महादेव, मानेश्वर स्थान स्थित मानेश्वर नाथ महादेव के अलावा विररख, मलाही, पिपराढ़ी व परिहार प्रखंड के सहसराम गांव स्थित बाबा विश्वेश्वर नाथ महादेव शिवलिंग पर स्थानीय समेत नेपाल के सीमावर्ती गांव से आए हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इस दौरान सभी शिवालयों में श्रद्धालु हर हर महादेव की जयघोष करते रहे. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्वयंसेवकों के अलावा पुलिस बल व महिला कांस्टेबल मुस्तैद दिखे. वहीं पुपरी के एसडीओ गौरव कुमार, एसडीपीओ अतनु दत्ता, सीओ सतीश कुमार, स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय व भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार भ्रमणशील रहे.
संबंधित खबर
और खबरें