बाबा वाल्मीकेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

सावन मास की प्रथम सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने नगर समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की.

By VINAY PANDEY | July 14, 2025 7:36 PM
feature

सुरसंड. सावन मास की प्रथम सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने नगर समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. नगर स्थित बाबा वाल्मीकेश्वर महादेव, बाबा गरीबनाथ, बाबा अमीरनाथ, ऐतिहासिक रानी मंदिर (राम जानकी मंदिर) स्थित शिवलिंग, अमाना गांव स्थित अमनेश्वर महादेव, मानेश्वर स्थान स्थित मानेश्वर नाथ महादेव के अलावा विररख, मलाही, पिपराढ़ी व परिहार प्रखंड के सहसराम गांव स्थित बाबा विश्वेश्वर नाथ महादेव शिवलिंग पर स्थानीय समेत नेपाल के सीमावर्ती गांव से आए हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इस दौरान सभी शिवालयों में श्रद्धालु हर हर महादेव की जयघोष करते रहे. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्वयंसेवकों के अलावा पुलिस बल व महिला कांस्टेबल मुस्तैद दिखे. वहीं पुपरी के एसडीओ गौरव कुमार, एसडीपीओ अतनु दत्ता, सीओ सतीश कुमार, स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय व भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार भ्रमणशील रहे.

रीगा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में सावन महीना के पहली सोमवारी को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन व जलाभिषेक किया. इसको लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. अर्धनारीश्वर शिव मंदिर कुसुमपुर बखरी, विश्वनाथ शिव मंदिर कुसमारी, अन्हारी, बगही, रामपुर गंगौली व बभनगामा गांव समेत अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. विख्यात शिव मंदिरों में सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु ने बागमती नदी से जल लेकर जलाभिषेक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version