रीगा. सर्वोदय मंडल का संगठनात्मक चुनाव एवं सदस्यता विस्तार को लेकर प्रखंड के कुसमारी पंचायत भवन में सर्वोदय के सदस्यों व गांधी विचार प्रेमी किसान मजदूरों की बैठक हुई. अध्यक्षता वरीय सर्वोदयी श्याम बिहारी पंडित ने की. विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से श्याम बिहारी पंडित अध्यक्ष, चंदेश्वर चौधरी मंत्री व उपाध्यक्ष जगदीश साह, रामजन्म गिरी व अशोक निराला, संगठन मंत्री-हरिनारायण महतो, सुमित्रा देवी उप सरपंच, कार्यसमिति के सदस्य-अभय कुमार सिंह, शिवशंकर मंडल, पारसनाथ सिंह, जगदीश प्रसाद यादव, अमरेंद्र राय, जयनारायण सिंह, डॉ रवींद्र कुमार सिंह, दिनेश सिंह, केशर देव लाल साह, राम नरेश झा, हरि महतो, गगन देव पासवान, जागा दास व राम गणेश महतो चुने गये. सर्वोदय मंडल के राष्ट्रीय मंत्री डा आनंद किशोर ने सभी साथियों से संगठन की मजबूती एवं गांधी विचार के प्रचार-प्रसार की अपील की. मौके पर सर्वोदयी नेता अमरेंद्र राय, अवधेश यादव, अश्विनी कुमार मिश्र, शंकर मंडल, केशरदेव लाल साह व हरि महतो समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें