पैक्स चुनाव का नामांकन शुरू, अध्यक्ष पद के लिये एक नामांकन

देमा पंचायत में प्राथमिक साख सहयोग समिति (पैक्स) चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में नामांकन शुरु हुआ.

By VINAY PANDEY | May 30, 2025 7:29 PM
an image

परसौनी. देमा पंचायत में प्राथमिक साख सहयोग समिति (पैक्स) चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में नामांकन शुरु हुआ. पहले दिन अध्यक्ष पद के लिये संतोष कुमार ने अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया. हालांकि, सदस्य पद के लिये पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ. बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि नामांकन 30 और 31 मई को दाखिल किये जायेंगे. नामांकन पत्रों की जांच दो व तीन जून को व नाम वापसी की तिथि पांच जून निर्धारित है. 12 जून को सुबह 7.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान व मतदान के बाद उसी रात को परसौनी मैलवार पंचायत भवन में मतगणना कर परिणाम घोषित किये जायेंगे. कुल 1,274 मतदाता इस चुनाव में भाग लेंगे, जिनके लिए दो मतदान केंद्र मध्य विद्यालय, बलहा मुसहरी (उत्तरी एवं दक्षिणी) में बनाये गये हैं. नामांकन प्रक्रिया के दौरान सांख्यिकी पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर कुमार व दीपक कुमार पांडेय भी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version