सीतामढ़ी. एशिया के प्रसिद्ध पशु मेलों में शुमार सीतामढ़ी के चैत्र रामनवमी मेला धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है. इस मेले की खास बात यह रही कि ट्रैक्टर के आधुनिक युग में भी किसानों का पशु प्रेम कम नहीं हो रहा है. इस मेला क्षेत्र में सबसे अधिक दाम पर बैल का एक जोड़ा बिका, वह भी पूरे 1.90 लाख में. सबसे कम कीमत की बैल 30 हजार में बिका. हालांकि अन्य मवेशी मेला क्षेत्र में नहीं दिखे. पशुओं की खरीदारी करने आए शिवहर जिले के पोखरभिंडा गांव के मुन्नीलाल सहनी, बेलसंड के जितेंद्र प्रसाद और सोनबरसा के अखिलेश सिंह जैसे किसानों ने मेले में पशुओं की कम संख्या पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मेले में जितने पशु दिख रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा तो पहले सड़कों पर नजर आते थे. किसानों ने पशुओं के रखरखाव में आने वाले अधिक खर्च को भी एक कारण बताया. 1.90 लाख में बैल खरीदने वाले किसान जीतन सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर अपनी जगह है, लेकिन बैल का महत्व कम नहीं है. अभी रीगा चीनी मिल चालू हुआ है, जहां ईंख की ढुलाई में बैलगाड़ी की मांग बढ़ गयी है. ट्रैक्टर का मेंटेनेंस हर किसी के बुते की बात नहीं है. किसान हरकिरत राय, बुधन राय, बासुकी राउत ने बताया कि पहले वे खेतों की जुताई के लिए बैलों पर निर्भर रहते थे, लेकिन अब ट्रैक्टर का उपयोग अधिक होने लगा है. इस बदलाव का सीधा असर मेले पर दिख रहा है, जो कभी 15 दिनों तक चलता था, वह अब महज सात दिनों में सिमटता नजर आ रहा है. मालूम हो कि इस वर्ष मेले की शुरुआत दो अप्रैल को हुई है और यह आठ अप्रैल को समाप्त हो जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें