शिवहर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उदयवंत कुमार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायाधीश ललन कुमार रजक ने गुरुवार को शिवहर मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीएलएसए के सचिव ने कैदियों के विभिन्न वार्डों समेत महिला वार्ड, रसोई घर, शौचालय, पेयजल एवं जेल अस्पताल का बारीकी से जायजा लिया तथा मंडल कारा परिसर में साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.साथ ही सचिव ने भोजन की गुणवत्ता की जांच को लेकर कैदियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की गयी.जिसमें बंदियों ने संतोषजनक जवाब दिए. वहीं सचिव ने बंदियों को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गईं. मौके पर चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सुबोध कुमार, जेल अधीक्षक राकेश कुमार समेत कई न्याय कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें