शिवहर. जिले के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में शनिवार को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर (एक पेड़ मां के नाम 2.0) के अंतर्गत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया.वही इस महत्वपूर्ण अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार पांडेय ने सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों से जन्म दिवस और शादी की सालगिरह आदि किसी भी पावन अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण की सेवा करने का आग्रह किया है.इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्य प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं समाज सेविका डॉ. नूतन माला सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रभारी कुलदीप सरकार, वरिष्ठ शिक्षक देवेन्द्र कुमार दीपक, सतीश चौधरी, प्रवीण कुमार टोप्पो एवं अन्य शिक्षक सहित उत्साहित छात्र व अभिभावकगण ने कई औषधीय एवं पर्यावरणीय महत्व के वृक्षों का पौधारोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाया है.
संबंधित खबर
और खबरें