सीतामढ़ी. रविवार की देर रात एसपी अमित रंजन ने डुमरा, नगर थाना व महिला थाना के थानों का औचक निरीक्षण किया. अचानक एसपी के थाने मे पहुंचने से पुलिस पदाधिकारियों अलर्ट मोड में आ गये. एसपी ने सभी थाने के संचिका व साफ-सफाई की जांच की. एसपी ने अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया. एसपी ने महिला थाना के निरीक्षण के दौरान ओडी ड्यूटी से गायब एसआई रंजु कुमारी के खिलाफ कार्रवाई करने कि बात कही है. वही महिला थानाध्यक्ष स्वेता स्वराज से स्पष्टीकरण मांगा गया. कहा कि संतोषजनक जवाब नही देने पर महिला थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई कि जाएगी. वहीं एसपी ने गश्ती दल व 112 टीम के जांच के दौरान दो पुलिसकर्मी का नेम प्लेट नहीं लगाने पर नाराजगी व्यक्त की. एसपी ने आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें