ओडी ड्यूटी से गायब पुलिस पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई

रविवार की देर रात एसपी अमित रंजन ने डुमरा, नगर थाना व महिला थाना के थानों का औचक निरीक्षण किया. अचानक एसपी के थाने मे पहुंचने से पुलिस पदाधिकारियों अलर्ट मोड में आ गये.

By VINAY PANDEY | June 9, 2025 7:06 PM
an image

सीतामढ़ी. रविवार की देर रात एसपी अमित रंजन ने डुमरा, नगर थाना व महिला थाना के थानों का औचक निरीक्षण किया. अचानक एसपी के थाने मे पहुंचने से पुलिस पदाधिकारियों अलर्ट मोड में आ गये. एसपी ने सभी थाने के संचिका व साफ-सफाई की जांच की. एसपी ने अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया. एसपी ने महिला थाना के निरीक्षण के दौरान ओडी ड्यूटी से गायब एसआई रंजु कुमारी के खिलाफ कार्रवाई करने कि बात कही है. वही महिला थानाध्यक्ष स्वेता स्वराज से स्पष्टीकरण मांगा गया. कहा कि संतोषजनक जवाब नही देने पर महिला थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई कि जाएगी. वहीं एसपी ने गश्ती दल व 112 टीम के जांच के दौरान दो पुलिसकर्मी का नेम प्लेट नहीं लगाने पर नाराजगी व्यक्त की. एसपी ने आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version