सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई

बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.

By VINAY PANDEY | June 2, 2025 6:09 PM
an image

पुपरी. बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान एसडीओ ने मौजूद गणमान्यों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि बकरीद के दिन नमाज के वक्त सभी मस्जिद व ईदगाह पर पुलिस बल के साथ- साथ दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. वहीं, कुर्बानी की प्रथा को पर्दे में संपन्न कराने की सलाह दी. कहा, कुर्बानी से निकलने वाले खून को एक गड्ढे में एकत्र कर बाद में मिट्टी से ढ़क दें ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. साथ हीं मीट को पर्दे के साथ वितरण करें, ताकि किसी को कोई कष्ट न पहुंचे. एसडीपीओ अतनु दत्ता ने कहा कि किसी प्रकार का अफवाह या सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के विवादित अफवाह फैलाने वाले मैसेज की सूचना तुरंत थाना पुलिस को दें. ऐसी स्थिति में मैसेज भेजने वाले, फॉरवर्ड करने वाले व ग्रुप एडमिन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के साथ हीं कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर प्रमुख मनोज कुमार, सुरसंड नगर अध्यक्ष पप्पू चौधरी, उपसभापति जय प्रकाश उर्फ जय किशोर, उप प्रमुख मो मुर्तुजा, पुपरी बीडीओ सुगंध सौरभ, सुरसंड कृष्णा राम, बोखड़ा सीओ बगीसा प्रियदर्शी, नानपुर सीओ सुमित कुमार, बाजपट्टी सीओ सुरसंड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय, नानपुर अशोक कुमार, बाजपट्टी थानाध्यक्ष सरोज कुमार, बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार, उप थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी, मुखिया राजन कुमार, सुजीत कुमार, पूर्व मुखिया राम स्नेही पांडेय , इसरारुल हक पप्पू, वली अहमद खान, विश्वनाथ मिश्रा, जफरुल्ला खान, मो शाकिर हुसैन, नीरज मिश्रा, रामबहादुर दास, राजेश पटेल, सुशील यदुवंशी, पं चंद्रकांत झा, मोतिउर रहमान उर्फ आलमगीर समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version