शिवहर. जिले में संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारियां तेज कर दी है. शनिवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देशानुसार सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्वेता सुमन एवं बागमती प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने संयुक्त रूप से बागमती नदी के तटबंध का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली गयी है. दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने बागमती नदी के तटबंध की लंबाई लगभग (36.6 किलोमीटर) तक का व्यापक निरीक्षण किया. साथ ही तटबंधों की मजबूती, मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता एवं संभावित जल दबाव से सुरक्षा की मौजूदा स्थिति की बारीकी से जायजा लिया तथा तटबंध पर जगह- जगह रेत की थैली एवं जियो बैग रखी गई है, ताकि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होते ही काबू पाया जा सकें.साथ ही कल्वर्ट एवं तटबंध की भी सफाई किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें