सुरसंड. प्रखंड के वीरपुर-मलाही गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सत्र 2025-28 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है. पहले चरण में 14 से 17 जुलाई तक विभिन्न शाखाओं में कुल 199 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो दीपक कुमार ने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग में 80, कंप्यूटर साइंस में 36, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 32, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में 22 व मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 29 यानी कुल 199 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है. प्राचार्य ने बताया कि बिहार के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने तकनीकी शिक्षा के लिए वीरपुर-मलाही गांव स्थित राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज को ही चुना है. संस्थान की उन्नत प्रयोगशालाएं, अनुभवी शिक्षक वर्ग व अनुशासित शैक्षणिक वातावरण के चलते इस संस्थान के प्रति छात्रों का रुझान लगातार बढ़ रहा है. दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू होगी. छात्रों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई है. जहां से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन व सहायता प्रदान की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें