सुप्पी. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में बुधवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ मनीष आनंद, विधायक प्रतिनिधि श्याम चंद्र सिंह अमिताभ, प्रमुख प्रतिनिधि नागेंद्र राय, बीएओ आशुतोष कुमार व नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राजेश लाल कर्ण ने मिट्टी जांच पर जोर देते हुए कहा कि इससे किसान अपनी लागत कम कर उत्पादन बढ़ा सकते है. साथ ही उन्होंने हेल्थ कार्ड के हिसाब से खेती करने से किसानों को अनेक फायदे की जानकारी दी. कहा कि फसल को कब पहला पानी, कब दूसरा पानी खाद देना एवं कब व कैसे किट प्रबंधन पर खास ध्यान दिया जा सकता है. उन्होंने केले की खेती से होने वाले फायदे व विभाग द्वारा खेती करने पर मिलने वाले सुविधाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया. अन्य पदाधिकारियों ने किसानों को जैविक खेती व मोटे अनाज की खेती करने एवं उससे होने वाले फायदे के संबंध में बताया गया. साथ हीं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. वहीं, केला, आम, हल्दी, ओल व नारियल आदि की फसल पर सब्सिडी का लाभ लेने की सलाह दी गई. मौके पर संजय कुमार सिंह, नवीन कुमार, रविश कुमार, संजीव रंजन, राहुल गौरव व अमन कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें