सीतामढ़ी. बिहार में बढ़ रहे अपराध की घटना के विरोध में अधिवक्ता व भारतीय कांति शांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने सोमवार से जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर दो दिवसीय उपवास व धरना प्रदर्शन शुरू किया है. कहा कि बिहार में अपराध पूरी तरह से बेलगाम है. प्रतिदिन हत्या, लूट, बलात्कार, बैंक डकैती व अत्याचार की घटनाएं हो रही है. सीतामढ़ी जिले में भी हत्या व लूट की घटनाएं दर्ज की गयी है. सरकार व प्रशासन पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. विपक्षी दल भी चुप है. राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के जिलाध्यक्ष मधुरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद बिहार में ही नहीं पूरे देश में अपराधीकरण हुआ. इस मौके पर सत्यनारायण सिंह, दिवाकर कुमार, अजीत सिंह, सुरेश राम, रघुनाथ सिंह, ठाकुर प्रेमनाथ सिंह, माधव शर्मा, उज्जवल सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें