Sitamarhi News :दहेज को ले विवाहिता का अपहरण कर हत्या का आरोप, प्राथमिकी

Sitamarhi News : विवाहिता को दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा अपहरण व हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में विवाहिता चांदनी कुमारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 12:51 AM
feature

Sitamarhi News : पुपरी. विवाहिता को दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा अपहरण व हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में विवाहिता चांदनी कुमारी के पिता पुपरी लोहापट्टी निवासी उपेंद्र महतो के द्वारा कोर्ट में दाखिल परिवाद के आधार पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी की गयी है. जिसमें बेलसंड थाना के पचनौर निवासी मनीष कुमार उर्फ मनीष साह, विष्णुदेव साह, किशोरी देवी, अरुण साह, शत्रुघ्न साह, काजल देवी, अर्जुन कुमार, विंदु देवी, रुब्बी देवी व टिंकू देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है.

Sitamarhi News : ससुरलियों ने कराया गर्भपात

प्राथमिकी में बताया है कि पुत्री चांदनी की शादी 18 मई 2022 को पचनौर के विष्णुदेव साह के पुत्र मनीष से लाखों रुपए मूल्य का उपहार व नगद देकर किया था. चांदनी के ससुराल जाने के कुछ दिन बाद ससुरालियों द्वारा व्यवसाय के लिए दो लाख व बाइक की मांग दहेज में की जाने लगी. दहेज को लेकर चांदनी को तरह तरह से प्रताड़ित व मारपीट किया जाने लगा. इसकी सूचना चांदनी ने अपनी मां और बहन को देती थी. पिता पुत्री से मिलने उसके ससुराल पहुंचा तो मिलने नही दिया जाता था. चांदनी को नशीली दवा खिलाकर बेहोश रखा जाने लगा. इस बीच चांदनी गर्भवती हो गयी. चांदनी के गर्भवती की जानकारी मिलने पर ससुरालियों ने गर्भपात करा दिया. चांदनी फोन पर अपनी पिता को जान बचाने का अनुरोध किया. जब पिता पुत्री के ससुराल पहुंचे तो बताया कि सीतामढ़ी में इलाजरत है. सीतामढ़ी में सभी डॉक्टर के पास पहुंचे. लेकिन चांदनी का पता नही चल सका है. उपेंद्र साह ने विश्वास जताया है कि दहेज के लिए ससुरालियों ने उसकी बेटी का अपहरण या हत्या कर दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version