डुमरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकायों का परिणाम एक साथ घोषित कर दिया. इस वर्ष जिले के करीब 87 फीसदी परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. हालांकि, स्टेट टॉपरों की सूची में जिले का कोई भी छात्र या छात्रा जगह नहीं बना सके. बताते चलें कि गत एक फरवरी से जिले के 61 केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 33816 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 15687 छात्र व 18129 छात्रायें शामिल थीं. — ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने दिखाया प्रतिभा
जिला टॉप-थ्री में लड़कों से ज्यादा लड़कियों की प्रतिभा सामने आया है. कला संकाय में तीनों जिला टॉपर छात्राएं हैं. जबकि, विज्ञान संकाय में दो छात्र व एक छात्रा टॉप थ्री में शामिल हैं. इसी तरह वाणिज्य संकाय में पहले स्थान पर छात्र व दूसरे स्थान पर एक छात्र व एक छात्रा हैं. वहीं, तृतीय स्थान पर सुरसंड की छात्रा शामिल है.
— संकायवार परीक्षार्थियों की संख्या
–संकाय छात्र छात्रा कुल
मजदूर का बेटा राहुल वाणिज्य संकाय में बना जिला टॉपर
नानपुर. प्रखंड अंतर्गत उमावि, रायपुर के छात्र राहुल कुमार ने वाणिज्य संकाय में 456 अंकों के साथ जिला टॉपर बना है. राहुल के पिता पंजाब में दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं. प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने बताया कि बिना कोचिंग किये राहुल कुमार जिला टॉपर बना है. इसमें कॉमर्स शिक्षकों की कड़ी मेहनत शामिल है. राहुल जिले के बोखड़ा प्रखंड के गोढोल शरीफ गांव का रहने वाला है. उसकी मां रीता देवी ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद राहुल को दिक्कत नहीं होने दी. उसकी सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है. राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया है.
बैरगनिया की नेहा कुमारी वाणिज्य संकाय में बनी सेकेंड जिला टॉपर
बैरगनिया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा नेहा कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा के वाणिज्य संकाय में 455 अंकों के साथ सेकेंड जिला टॉपर बनकर परिवार व गांव समेत पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया है. नेहा कुमारी नगर पंचायत के कस्टम ऑफिस के समीप निवासी सुरेश प्रसाद व इंदु देवी की पुत्री है. नेहा ने बताया कि वह घर में मां के घरेलू काम में भी हाथ बंटाती थी. पढ़ाई पर पूरा ध्यान देने के कारण बेहतर अंक के साथ सफल हो पायी है. नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व कॉलेज के प्राचार्य नवीन कुमार व अन्य शिक्षकों को दिया है. नेहा के सेकेंड जिला टॉपर बनने पर सूबे के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद, नगर परिषद के सभापति सिंधु गुप्ता, समाजसेवी बृजमोहन कुमार, राजेश कुमार, भाजपा नेता जयप्रकाश निराला, रणवीर कुमार मिश्रा, कमलेश झा व सुमित समेत अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नेहा के उज्वल भविष्य की कामना की है.
ई-रिक्शा चालक की बेटी अंजलि वाणिज्य में बनी थर्ड जिला टॉपर
सुरसंड. बिहार इंटरमीडियट की परीक्षा परिणाम में प्रखंड के कोरियाही निवासी ई-रिक्शा चालक की पुत्री अंजलि कुमारी वाणिज्य संकाय में थर्ड जिला टॉपर बनी है. कोरियाही वार्ड संख्या आठ निवासी ई-रिक्शा चालक सचिन ठाकुर व ममता देवी की पुत्री अंजलि कुमारी प्लस टू मानेश्वर नाथ हाइस्कूल की छात्रा है. उसे वाणिज्य संकाय में 451 अंक प्राप्त हुआ है.
— चार्टेड एकॉउंटेंट बनना चाहती है अंजलि
अंजलि ने बताया किउसकी पढ़ाई स्थानीय स्तर पर हुई है. प्लस टू मानेश्वर नाथ हाइस्कूल के हेडमास्टर विपिन कुमार सिंह ने बताया कि उक्त छात्रा पढ़ने काफी मेधावी रही है. प्रतिकूल परिस्थिति में भी माता-पिता अपने तीनों बच्चों की पढ़ाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
कारपेंटर का पुत्र आदित्य विज्ञान संकाय में बना थर्ड जिला टॉपर
पुपरी. नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 अंतर्गत राजबाग मुहल्ला के भगवती पथ निवासी राजेश साह व इंदु देवी के छोटे पुत्र आदित्य कुमार इंटर साइंस की परीक्षा में विज्ञान संकाय में 460 अंकों के साथ थर्ड जिला टॉपर बना है. आदित्य तिलक साह माध्यमिक उच्च विद्यालय का छात्र है. आदित्य ने दसवीं की परीक्षा भी 453 अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से उतीर्ण किया था. आदित्य की सफलता से परिवार व मुहल्लेवासियों में खुशी का माहौल है. परिवार के लोग आदित्य कुमार को मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. आदित्य के पिता कारपेंटर का काम करते हैं और मां गृहणी हैं. आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है. आगे सिविल सर्विस की तैयारी कर राज्य व देश की सेवा करने का लक्ष्य है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार झा ने बताया कि आदित्य शुरू से ही मेहनती, लगनशील व विद्यालय में मेधावी छात्रों में से एक रहा है, जो सीमित साधन में स्वयं अध्ययन कर उक्त सफलता प्राप्त की है. साइकिल मिस्त्री की बेटी नूर सबा परवीन बनी स्कूल टॉपर
नानपुर. प्रखंड की हाई स्कूल, रायपुर की छात्रा व बहुरार गांव निवासी साइकिल मिस्त्री मो सहजाद मंसूरी की पुत्री नूर सबा प्रवीण ने इंटर की परिक्षा में कला संकाय में 456 अंक प्राप्त कर स्कूल टाॅपर बनी है. सबा के परिवार में खुशी का माहौल है. अपने पुत्री के सफल होने पर छात्रा नूर सबा प्रवीण की मां व दादी ने माला पहनाकर खुशी का इजहार किया. नूर सबा प्रवीण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व दादी समेत गुरुजनों को दिया है. वह आगे शिक्षिका बनने के उद्देश्य से पढ़ाई जारी रखने की मंशा रखती है. सबा के पिता मो सहजाद मंसूरी महुआ गाछी में साइकिल मिस्त्री हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है