बैंक से घर लौट रहे वृद्ध से 70 हजार रुपये की ठगी

एसबीआइ की शाखा से 70 हजार की निकासी कर अपने घर थाना क्षेत्र के परसा गांव लौट रहे एक वृद्ध कुम्मा महारानी चौक पर ठगी के शिकार हो गये.

By RANJEET THAKUR | May 17, 2025 10:50 PM
feature

सुरसंड. एसबीआइ की शाखा से 70 हजार की निकासी कर अपने घर थाना क्षेत्र के परसा गांव लौट रहे एक वृद्ध कुम्मा महारानी चौक पर ठगी के शिकार हो गये. घटना को लेकर ठगी के शिकार हुए पीड़ित वृद्ध जलाउद्दीन के पौत्र परसा वार्ड संख्या नौ निवासी मो अल्ताफ ने थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि उसके दादा शुक्रवार को करीब 11 बजे एसबीआइ हरारी दुलारपुर की शाखा से 70 हजार की निकासी कर टेंपो से कुम्मा चौक पहुंचे. टेंपो से उतरते ही सीतामढ़ी की ओर से दो बाइक पर सवार तीन युवक वहां आ धमका व सरकारी ऑफिसर बताकर तलाशी लेने लगा. वृद्ध व्यक्ति को उक्त तीनों युवक ने चकमा देकर बैंक से निकासी की गयी 70 हजार रुपये ले लिया. उस रुपये के एवज में कागज का बंडल थमाकर बाइक सवार तीनों युवक सीतामढ़ी की ओर भाग गया. पीड़ित वृद्ध के चिल्लाने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. उक्त तीनों युवक का लोगों ने पीछा किया पर हाथ नहीं आया. वृद्ध ने अपने घर पहुंचने पर परिजन को घटना से अवगत कराया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version