sitamarhi news : बेकूसर पर्यटकों की हत्या करने वाले जानवर, हो कड़ी कार्रवाई : राजद जिलाध्यक्ष

कश्मीर के पहलगाम में मानवता की हत्या की गयी है. बेकसूर पर्यटकों की हत्या करने वाला आदमी हो ही नहीं सकता है. वे लोग जानवर हैं.

By VINAY PANDEY | April 23, 2025 10:13 PM
an image

सीतामढ़ी. कश्मीर के पहलगाम में मानवता की हत्या की गयी है. बेकसूर पर्यटकों की हत्या करने वाला आदमी हो ही नहीं सकता है. वे लोग जानवर हैं. इस परिस्थिति में हम सब देशवासी केंद्र सरकार के साथ हैं. हमारे नेता और कार्यकर्ता सभी इस घटना से दुखी हैं. जिस आतंकवादी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी ली है, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये. हमसब शहीद हुए लोगों के परिवार के साथ हैं. शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की भगवान शक्ति दें.

— सुनील कुमार कुशवाहा, राजद जिलाध्यक्ष व पूर्व एमएलए.

— सुनील कुमार पिंटू, पूर्व सांसद.

पहलगाम में पर्यटकों की हत्या अक्षम्य अपराध : जदयू जिलाध्यक्ष

सीतामढ़ी. पहलगाम की दर्दनाक त्रासदी ने मानवता को कलंकित कर पूरे देश को झकझोर दिया है. लोकतंत्र में इस प्रकार की वीभत्स घटना अक्षम्य अपराध है. इसकी जितनी निंदा की जाये, कम है. इनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, बल्कि शांति एवं अहिंसा विरोधी ताकतों के ताबूत की आखिरी कील साबित होने वाला है.

— सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष, जदयू.

— ऋषिकेश झा, जिलाध्यक्ष, लोजपा रामविलास.

आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत

सीतामढ़ी. कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस तरह किसी अनहोनी से अनजान पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर 28 पर्यटकों का नरसंहार की गयी, वह पूरे मानवता को झकझोर देने वाली घटना है. इस वक्त हम सभी केंद्र सरकार के साथ हैं. पाकिस्तान प्रायोजित इस आतंकवादी घटना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है. अब समय आ गया है कि आतंकवाद से निर्णायक लड़ायी लड़ी जाये.

— चंद्रिका पासवान, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक मोर्चा, सीतामढ़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version