sitamarhi news: भाजपा मंडल कार्यसमिति सदस्यों के नामों की घोषणा

भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक प्रखंड क्षेत्र के धाधी गांव स्थित एक निजी स्थान पर मंगलवार को मंडल प्रभारी संगीता झा की उपस्थिति में हुई.

By VINAY PANDEY | April 1, 2025 9:58 PM
feature

बोखड़ा. भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक प्रखंड क्षेत्र के धाधी गांव स्थित एक निजी स्थान पर मंगलवार को मंडल प्रभारी संगीता झा की उपस्थिति में हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार पाठक ने की. मंडल कार्यसमिति की घोषणा करते हुए बताया गया कि महामंत्री का दायित्व नरेश प्रसाद व दिलीप कुमार यादव को दी गई. वहीं उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, मधुवाला देवी, राकेश साह, राकेश चौधरी, विजय कुमार झा व अशोक पंडित. मंत्री का गणेश पासवान, गुंजा कुमारी, मीणा देवी, राजन कुमार झा, रामरत्न साह व सीता देवी. कोषाध्यक्ष डॉ दुलार चंद्र राय, महिला मोर्चा पुष्पा कुमारी, युवा मोर्चा रूपेश प्रसाद. किसान मोर्चा संजय कुमार ठाकुर, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रमिला देवी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ राहुल कुमार, पंचायती राज प्रकोष्ठ मोहन दास, मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के अजय कुमार सहनी, महादलित प्रकोष्ठ राहुल कुमार, नमो सरल ऐप प्रभारी पंकज कुमार साहू, मन की बात प्रभारी अमन कुमार ठाकुर, आईटी सेल बबलू मंडल, सोशल मीडिया प्रभारी जय करण सहनी को मनोनीत किये गये. वहीं कुरहर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू सहनी, खड़का बसंत उत्तरी मुकेश कुमार, खड़का बसंत दक्षिणी संतोष कुमार झा, बोखड़ा उमाशंकर साह, बाजीतपुर भाऊर जितेंद्र साह, बनौल रामबाबू साह, पोखरैरा अवधेश पंडित, सिंघाचौड़ी गोपाल सहनी, बुद्धनगरा गणेश कुमार, चकौती पवन सिंह, महिसौथा ललन सहनी को बनाया गया है. मौके पर बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version