डुमरा. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के तहत द्वितीय किश्त भुगतान के लिए एफटीओ जेनेरेट शून्य पाए जाने पर जिले के पांच प्रखंडों के बीडीओ से जवाब-तलब किया गया हैं. जिसमें रुन्नीसैदपुर, परिहार, सोनबरसा, नानपुर व बोखरा बीडीओ शामिल हैं. उक्त कार्रवाई ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने किया हैं. उन्होंने इस संबंध में पत्र जारी कर बताया हैं कि गत 17 अप्रैल को आवास सॉफ्ट पर प्रदर्शित आंकड़ों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि उक्त प्रखंडों में द्वितीय किश्त भुगतान के लिए एफटीओ जेनेरेट करने संबंधित लंबित मामले एक हजार से अधिक हैं, लेकिन 16 अप्रैल को इन प्रखंड में शून्य एफटीओ निर्गत किया गया हैं. बताया गया कि जिले में वर्ष 24-25 के तहत 33416 व वर्ष 25-26 के तहत 29958 यानि कुल 63374 लक्ष्य निर्धारित हैं. जिसके विरुद्ध 19 अप्रैल तक 54350 लाभुकों को स्वीकृति दिया गया हैं. –क्रियान्वयन के प्रति सचेस्ट नहीं हैं बीडीओ
संबंधित खबर
और खबरें