sitamarhi news : पीएम आवास योजना में एफटीओ जेनेरेट शून्य पाए जाने पर पांच बीडीओ से जवाब-तलब

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के तहत द्वितीय किश्त भुगतान के लिए एफटीओ जेनेरेट शून्य पाए जाने पर जिले के पांच प्रखंडों के बीडीओ से जवाब-तलब किया गया हैं.

By VINAY PANDEY | April 21, 2025 7:36 PM
an image

डुमरा. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के तहत द्वितीय किश्त भुगतान के लिए एफटीओ जेनेरेट शून्य पाए जाने पर जिले के पांच प्रखंडों के बीडीओ से जवाब-तलब किया गया हैं. जिसमें रुन्नीसैदपुर, परिहार, सोनबरसा, नानपुर व बोखरा बीडीओ शामिल हैं. उक्त कार्रवाई ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने किया हैं. उन्होंने इस संबंध में पत्र जारी कर बताया हैं कि गत 17 अप्रैल को आवास सॉफ्ट पर प्रदर्शित आंकड़ों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि उक्त प्रखंडों में द्वितीय किश्त भुगतान के लिए एफटीओ जेनेरेट करने संबंधित लंबित मामले एक हजार से अधिक हैं, लेकिन 16 अप्रैल को इन प्रखंड में शून्य एफटीओ निर्गत किया गया हैं. बताया गया कि जिले में वर्ष 24-25 के तहत 33416 व वर्ष 25-26 के तहत 29958 यानि कुल 63374 लक्ष्य निर्धारित हैं. जिसके विरुद्ध 19 अप्रैल तक 54350 लाभुकों को स्वीकृति दिया गया हैं. –क्रियान्वयन के प्रति सचेस्ट नहीं हैं बीडीओ

–लक्ष्य व 19 अप्रैल तक स्वीकृति की स्थिति

बैरगनिया 988 942

बाजपट्टी 2766 2662

बथनाहा 2912 2889

बेलसंड 1240 1026

बोखरा 3495 2641

चोरौत 351 347

डुमरा 3958 3576

मेजरगंज 163 158

नानपुर 4550 3822

परिहार 6886 5909

परसौनी 2634 2181

पुपरी 2540 2055

रीगा 3960 3566

रुन्नीसैदपुर 8211 7295

सोनबरसा 12544 10110

सुप्पी 1053 1023

सुरसंड 5123 4148

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version