तैयारी : बागमती के आठ स्थानों पर कटाव निरोधक कार्य

संभावित बाढ़ को लेकर तटबंधों पर सुरक्षात्मक कार्य कराया जा रहा है. जिले से प्रवाहित होने वाली बागमती नदी के दोनों तटबंधों के कुल आठ स्थानों पर कटाव निरोधक कार्य कराया गया है.

By VINAY PANDEY | June 13, 2025 10:31 PM
feature

डुमरा. संभावित बाढ़ को लेकर तटबंधों पर सुरक्षात्मक कार्य कराया जा रहा है. जिले से प्रवाहित होने वाली बागमती नदी के दोनों तटबंधों के कुल आठ स्थानों पर कटाव निरोधक कार्य कराया गया है. जल संसाधन विभाग के अनुसार, संभावित बाढ़ को लेकर सुरक्षात्मक कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं. दावा है कि विभाग पूरी सजगता व प्रतिबद्धता के साथ तटबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुआयामी प्रयासों को गति दे रहा है. इस क्रम में सीतामढ़ी जिला में आठ स्थलों पर कटाव निरोधक, ब्रीच क्लोजर, संरचनात्मक मरम्मत व तटबंध सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्य कराया जा रहा है.

— इन स्थानों पर हुआ तटबंध सुदृढ़ीकरण कार्य

सीतामढ़ी परिक्षेत्र में कुल आठ स्थलों पर बागमती नदी के दाएं एवं बाएं तटबंधों पर व्यापक सुरक्षा कार्य प्रारंभ किए गए हैं. इसमें तिलकताजपुर (किमी 53.50), मधकौल (किमी 37.50), सौली (किमी 34.00), कंसार-चंदौली (किमी 40.550 से 41.630), खरका डोधारा (चेन 46.20), सोनाखान-अख्ता (किमी 5.00 से 6.50) व बागमती दायां तटबंध पर किमी 51.50 पर 105 मीटर लंबाई में ब्रीच क्लोजर कार्य प्रमुख हैं. इन सभी स्थलों पर कटाव निरोधी, सुरक्षात्मक एवं तटबंध मजबूती से जुड़े कार्यों को मानक गुणवत्ता के अनुरूप निष्पादित किया गया है. बताया गया है कि इन सभी कार्यों का मुख्य उद्देश्य संभावित बाढ़, तटबंध क्षरण एवं कटाव से आमजन, कृषि भूमि व सार्वजनिक संपत्तियों की रक्षा सुनिश्चित करना है. कार्यों को नियत समय-सीमा के भीतर, निर्धारित मानकों के अनुरूप, पारदर्शी प्रक्रिया के तहत पूर्ण करने पर विशेष बल दिया गया है. विभागीय अभियंताओं व पर्यवेक्षणीय टीमों द्वारा इन सभी स्थलों की सतत निगरानी की जा रही है.

जल संसाधन विभाग द्वारा बाढ़ नियंत्रण के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जहां से राज्य के किसी भी भाग से बाढ़ से संबंधित आपात सूचना प्राप्त की जा सकती है. आमजन बाढ़ के दौरान तटबंधों में सीपेज, पाइपिंग, कटाव, क्षरण या किसी भी प्रकार की जानबूझ कर की गयी क्षति की सूचना निम्नलिखित माध्यमों से तत्काल दे सकते हैं. प्राप्त सूचनाओं पर विभाग की विशेष टीमें शीघ्र व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है. विभाग ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि संभावित आपदा की किसी भी पूर्व सूचना को तत्काल साझा कर विभाग को सहयोग प्रदान करें, ताकि तटवर्ती आबादी की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

▪︎ दूरभाष संख्या: 0612-2206669 / 2215850

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version