Sitamarhi : निदान हॉस्पिटल पर प्राथमिकीको लेकर आवेदन

सदर अस्पताल के पूर्वी गेट स्थित निदान हॉस्पिटल के खिलाफ नगर थाना पुलिस को एक आवेदन दिया है.

By DIGVIJAY SINGH | April 29, 2025 9:59 PM
feature

Sitamarhi : सीतामढ़ी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, डुमरा ने सदर अस्पताल के पूर्वी गेट स्थित निदान हॉस्पिटल के खिलाफ नगर थाना पुलिस को एक आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि 20 मार्च 2025 को आपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गयी थी. जिसको लेकर सीएस डॉ अखिलेश कुमार ने पत्रांक-1146 दिनांक-21 मार्च 2025 के द्वारा जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई का आदेश दिया गया था. जांच के क्रम में निदान हॉस्पिटल में निरीक्षण के समय में चिकित्सक एवं अन्य कर्मी अनुपस्थित पाये गये. साथ ही नैदानिक स्थापना अधिनियम-2010 एवं बिहार नैदानिक स्थापना अधिनियम-2013 के तहत् वहां उपस्थित मकान मालिक द्वारा अस्पताल के निबंधन एवं अन्य कोई भी कागजात नही उपलब्ध कराने के पश्चात् विधि सम्मत सील की कार्रवाई की गयी. जिसके तहत उक्त संस्थान के चार दरवाजों को सील किया गया. सील किये गये दरवाजों की चाबी भी पुलिस को सौंप दिया गया है. आवेदन में संबंधित संस्थान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाने की बात कही गयी है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version