Sitamarhi : रून्नीसैदपुर में सशस्त्र डकैतों ने पांच लाख की संपत्ति लूटी

तिलक ताजपुर पंचायत के रमनगरा गांव में शुक्रवार की रात सशस्त्र डकैतों ने दो घरों को निशाना बनाया.

By DIGVIJAY SINGH | May 3, 2025 10:06 PM
feature

Sitamarhi : रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के तिलक ताजपुर पंचायत के रमनगरा गांव में शुक्रवार की रात सशस्त्र डकैतों ने दो घरों को निशाना बनाया. इस दौरान कैश, सोने व चांदी के जेवरात समेत करीब पांच लाख की संपत्ति लूट ली. इस दौरान दहशत पैदा करने के उद्देश्य ये दो बम का विस्फोट भी किया. डकैतों की संख्या करीब 15 से 16 बतायी जा रही है. पीड़ितों में मोहम्मद उस्मान एवं हरिशंकर साह का परिवार शामिल है. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा व स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. पुलिस ने घटनास्थल से डकैतों के द्वारा छोड़ा गया कुल्हाड़ी, लूंगी, शर्ट, चप्पल आदि बरामद किया है. डकैतों का सुराग तलाशने को लेकर पुलिस श्वान दस्ता को बुलाकर जांच करवा रही है. हालांकि अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. मिली जानकारी के अनुसार, देर रात मोहम्मद उस्मान के घर की चारदीवारी को लांघकर तीन-चार की संख्या में डकैत उनके आंगन में घुसे तथा हाथ में लिए कुल्हाड़ी से दरवाजा को तोड़ डाला. इसके बाद पिस्टल के बल पर घर में जमकर तोड़फोड की व लूटपाट मचायी. गोदरेज की अलमारी, ट्रक, पेटी व बक्से को तोड़ डाला एवं सामान को घर में यत्र-तत्र बिखेर दिया. डकैत सिर्फ नगद रुपए एवं सोने-चांदी के जेवरात की तलाश कर रहे थे. जाते-जाते डकैतों ने उस्मान समेत सभी को एक रूम में बंद कर दिया और नगद रूपये व सोने-चांदी के जेवरात लेकर निकल गये. उसके बाद हरिशंकर साह के घर में प्रवेश किया. बताया गया कि हरिशंकर साह के दरवाजे पर उन्ही का एक किराना की दुकान है. हरिशंकर साह घटना के समय अपने रिश्तेदार के यहां गए थे. घर पर केवल मां और तीन बच्ची थी. बदमाशों ने घर का दरवाजा खटखटाया. हरिशंकर साह की मां ने जब दरवाजा खोला तो घर के अंदर प्रवेश कर गये तथा हथियार के बल पर जमकर लूटपाट मचायी. करीब चार से पांच लाख के सोने व चांदी के जेवरात और नगद रूपये लेकर चलते बने. कुल्हाड़ी हरिशंकर साह के घर पर ही छोड़ दी. वहीं, भागने के क्रम में डकैतों का एक झोला भी उनके घर पर छूट गया. बताया गया है कि उस झोले में बदमाशों के कुछ चप्पल और एक लूंगी एवं एक शर्ट पाया गया है. घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा थाने को दी गयी. हालांकि अबतक पुलिस को प्राथमिकी को लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. एसडीपीओ ने बताया कि घ्रटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version