Sitamarhi : बॉर्डर पर 30 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

चारपहिया वाहन में भारी मात्रा में गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By DIGVIJAY SINGH | April 29, 2025 6:42 PM
feature

Sitamarhi : सोनबरसा. स्थानीय एसएसबी 51 बटालियन सोनबरसा कैंप के जवानों ने मंगलवार की दोपहर चारपहिया वाहन में भारी मात्रा में गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के सोनबरसा वार्ड नंबर दो निवासी लाल बहादुर महतो के पुत्र जितेंद्र महतो के रुप में की गई है. कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर बाबू सिंह साहब के नेतृत्व में आरक्षी मनीष कुमार व विपुल कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर पिलर संख्या 323/13 सोनबरसा वार्ड नंबर 2 के समीप तस्कर अपने सेन्ट्रो कार डीएल 2सी एडी 9688 से तस्कर सीतामढ़ी के तरफ जा रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठे जवानों ने गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो लाल रंग के प्लास्टिक में 30 किलो गांजा बरामद किया गया. कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर बाबू सिंह साहब ने गांजा व चारपहिया वाहन सहित तस्कर को स्थानीय थाने के हवाले किया गया. थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि गांजा व सेन्ट्रो कार को जब्त करते हुए तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version