नानपुर. थाना क्षेत्र के शरीफपुर गांव में कुछ लोगों ने तलवार व रॉड से हमला कर दो भाइयों को लहूलुहान कर दिया. वहीं, लूटपाट किये जाने का भी आरोप लगाया गया है. इस संदर्भ में पीड़ित मो रफीक के पुत्र मो सरफराज के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में गांव के ही मो जुनैद पिता मो उबैद, मो आरिफ पिता मो अकबर, मो नौशाद पिता मो जसीम, मो अकबर पिता मीर मंजूर एवं मो उमैर पिता मो उजैर को आरोपित किया है.
संबंधित खबर
और खबरें