sitamarhi news: संविधान का निर्माण कर बाबा साहब ने सामाजिक एवं आर्थिक असमानता को दूर किया : डीएम

प्रखंड मुख्यालय स्थित रुन्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय, सैदपुर परिसर में सोमवार को डाॅ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ.

By VINAY PANDEY | April 14, 2025 8:57 PM
feature

रुन्नीसैदपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित रुन्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय, सैदपुर परिसर में सोमवार को डाॅ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ. सरकार आपके द्वार नामक आयोजित इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के लोगों के बीच आपका हर टोला, हर परिवार व हर सेवा कार्यक्रम तहत राज्य सरकार द्वारा संचालित 22 विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ दिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी रिची पांडेय ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व फीता काटकर किया. डीएम श्री पांडेय ने कहा कि संविधान का निर्माण कर बाबा साहब ने सामाजिक एवं आर्थिक असमानता को दूर करने का कार्य किया. कहा कि बिहार सरकार महादलित एवं दलितों के विकास के लिए संकल्पित है. सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को मिले, इसी उद्देश्य से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अनुसूचित जाति टोला में शिविर लगाकर लोगों की परेशानी का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जा रहा है. इसके तहत जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय में नामांकन, राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड, जाॅब कार्ड, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब पंचायत सरकार भवन में ही सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए लोगों को प्रखंड या अनुमंडल कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाकर लोगों से आवेदन प्राप्त किये गये व ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. मौके पर बबन पासवान, नवल पासवान, रमेश पासवान को राशन कार्ड निर्गत किया गया. वहीं, करण मांझी, मिश्री पासवान, भूषण कुमार चौधरी, बिरमल देवी, विकास मांझी, उर्मिला देवी एवं धर्मेंद्र माझी को मनरेगा का तहत जॉब कार्ड निर्गत किया गया. सुनीता देवी समेत अन्य को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीकात्मक चाभी दी गयी. रेणु देवी एवं रामप्रवेश साह को ई-श्रम कार्ड, अमर कुमार, विनेश महतो एवं पिंकी देवी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, धर्मेंद्र माेझी, सीता देवी, सुनीता देवी, रीना देवी, मो जाहिद, मो मुजाहिद को लेबर कार्ड, अरुण पासवान को आरटीपीएस के तहत आय, आवासीय एवं जाति प्रमाण पत्र, विक्की कुमार, रिकी कुमार, रूमा कुमारी, चंचला कुमारी के जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किये गये. इस दौरान डीएम ने विभिन्न विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया. मौके पर एडीएम संदीप कुमार, एसडीओ संजीव कुमार, डीपीआरओ कमल सिंह व डीसीएलआर के अलावा बीडीओ सुनील कुमार व सीओ आदर्श गौतम समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version