Sitamarhi : जमा राशि के अनुपात में अधिक से अधिक ऋण वितरित करे बैंक : डीएम

सरकार की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतरने की दिशा में सभी बैंक पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें.

By DIGVIJAY SINGH | April 29, 2025 7:05 PM
feature

— समाहरणालय में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित, सीडी रेशियो 60.98 प्रतिशत प्रतिनिधि Sitamarhi : डुमरा. समाहरणालय में मंगलवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति, जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित किया गया. इस दौरान डीएम ने बैंकों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतरने की दिशा में सभी बैंक पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें. साथ ही जिले में उद्योग एवं रोजगार सृजन के क्षेत्र में अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता के साथ करें. बैठक में साख जमा अनुपात (सीडी रेशियो), वार्षिक साख योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाएं, जीविका, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा योजना, पीएमएफएमइ योजना, स्वनिधि योजना व नीलाम पत्रवाद समेत अन्य बिंदुओं पर बैंकों के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी एवं निर्देश दिया गया कि सभी बैंक अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें, ताकि लोगों आम को इसका लाभ मिल सके. — अधिक से अधिक ऋण वितरित करने का निर्देश बैंकों के सीडी रेशियो व एसीपी उपलब्धि के समीक्षा के क्रम में डीएम ने लचर प्रदर्शन करने वाले बैंकों के प्रति असंतोष जताया. वार्षिक साख योजना में शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए सभी बैंकों द्वारा समग्र रूप से प्रयास किए जाने के लिए निर्देशित किया गया. विशेष कर सीडी रेशियों में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक व आइडीबीआइ बैंक के द्वारा लचर प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त किया गया. बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष में जिले का क्रेडिट-डिपॉजिट (सीडी) रेशियो 60.98 प्रतिशत दर्ज किया गया. उन्होंने बैंकों को निर्देशित किया कि वे जमा राशि के अनुपात में अधिक से अधिक ऋण वितरण सुनिश्चित करें, ताकि क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में तेजी लायी जा सके. साथ ही पीएमएफएमइ योजनाओं के लाभुकों को आर्थिक सहायता पहुंचाने में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया तथा सभी लंबित आवेदनों को यथा शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया गया. — केसीसी को लेकर बैंक करे समग्र प्रयास पीएमइजीपी लोन की समीक्षा के क्रम में बैंकों को निर्देशित किया गया है कि जिला उद्योग केंद्र से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में रुचि लें, ताकि इस योजना के तहत जिले की युवाओं को स्वरोजगार मिल सके. बैंकवार समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बैंक अपने लक्ष्य को निर्धारित समय के अंदर पूरा करें. किसान क्रेडिट कार्ड में शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए सभी बैंकों द्वारा समग्र रूप से प्रयास किए जाने का निर्देश दिया गया. वहीं, नीलाम पत्रवाद के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि बड़े बकायदारों के विरुद्ध कारवाई करें. आरसेटी के तहत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी समीक्षा किया. बैठक में बंधन बैंक के प्रतिनिधि की अनुपस्थिति को लेकर एलडीएम को उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version