मारपीट कर जख्मी किया, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के देवानाबुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या - तीन बलिगढ़ गांव निवासी गजाधर सहनी के पुत्र गुलटेन सहनी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई.

By VINAY PANDEY | July 28, 2025 7:09 PM
an image

रुन्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के देवानाबुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या – तीन बलिगढ़ गांव निवासी गजाधर सहनी के पुत्र गुलटेन सहनी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें नानपुर थाना क्षेत्र के बनौल बाथ निवासी नागेश्वर सहनी के पुत्र सुनील कुमार, मुकेश कुमार, ललित कुमार, दीपक कुमार व मोनू कुमार को आरोपित किया है. कहा है कि विगत 12 जुलाई को वे मजदूर ठीक कर नानपुर थाना क्षेत्र के बागरबन से अपने बाइक से वापस लौट रहे थे. रास्ते में थाना क्षेत्र के मेहसौल पेट्रोल पंप के समीप एक मैजिक पिकअप पर सवार आरोपितों ने ओवर टेक कर उन्हें रोका और लोहे के राॅड से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. साथ हीं उसका मोबाइल फोन, गले से सोना का हनुमानी, चैन, दस हजार नगद व बाइक नंबर बीआर 06 ई 4424 छीन लिया. जख्मी हालत में उनका इलाज रुन्नीसैदपुर सीएससी में कराया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version