सोनबरसा. प्रखंड के भुतही मंडल अंतर्गत मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में कार्यसमिति की बैठक हुई. इस दौरान मुख्य अतिथि व क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार ने एनडीए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं को देते हुए आम लोगों को इसका लाभ दिलाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अब तक बिहार में 30 लाख से अधिक गरीबों को पक्का मकान, 1.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन, हजारों किलोमीटर ग्रामीण सड़क, हर घर नल से जल, 1.5 करोड़ किसानों को सालाना छह हजार आर्थिक सहायता, 1.25 करोड़ से अधिक परिवारों को आयुष्मान कार्ड आदि की सुविधा मिल चुकी है और आगे भी लाभ का सिलसिला जारी है. मौके पर विधानसभा प्रभारी नंदकिशोर सिंह, मंडल प्रभारी योगेश्वर मंडल, प्रमोद कुमार सिंह, नरेंद्र किशोर सिंह, बृजमोहन कुमार, विजेंद्र तिवारी, रवि शंकर प्रसाद, नंदलाल महतो व अभिमन्यु साह समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें