sitamarhi: सबसे बड़े भिस्वा बाजार की टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होने से राजस्व को नुकसान
एक करोड़ रुपए सालाना के रूप में जिले का सबसे राजस्व देने वाला परिहार प्रखंड का भिस्वा मवेशी बाजार में मंगलवार को राजस्व की वसूली नहीं हुई.
By RANJEET THAKUR | April 6, 2025 10:50 PM
बेला/परिहार. एक करोड़ रुपए सालाना के रूप में जिले का सबसे राजस्व देने वाला परिहार प्रखंड का भिस्वा मवेशी बाजार में मंगलवार को राजस्व की वसूली नहीं हुई. जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है. हालांकि आज सैकड़ो मवेशी का खरीद फरोख्त हुआ है. मवेशी व्यापारी मो रजाउल्लाह, मो हीरा मोहम्मद लाल, इद्रीस अहमद, अफजल हुसैन व मोहम्मद नासीर ने बताया हमलोग मवेशी तो खरीद रहे हैं, लेकिन बाजार में आज कोई राजस्व वसूली हेतु रशीद काटने वाला कहीं नहीं देखा गया.
उससे पूर्व 10.50 लाख नगद अग्रधन की राशि अंचल कार्यालय में नजारत में जमा किया था. नजारत प्राप्ति रशीद की मांग की गई तो रात्रि नौ बज आने का हवाला देते हुए अगले दिन देने की बात कही गई. वही सैरात वसूली का आदेश भी नजारत रशीद के साथ देने की बात कही गई. लेकिन आज तक नजारत रशीद व राजस्व वसूली का आदेश नहीं मिल पाया. जिससे प्रथम बाजार एक अप्रैल मंगलवार को राजस्व वसूली संभव नहीं हो सका है. जिससे बिहार सरकार को लाखों का राजस्व की क्षति हुई है.
बोले अधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .