Bihar News: ऑटो चालकों से अवैध वसूली करने वाले गैंग 6 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

Bihar News: सीतामढ़ी में ऑटो चालकों से फर्जी रसीद देकर जबरन वसूली कर रहे गैंग का पर्दाफाश हुआ है. SP के निर्देश पर बनी स्पेशल टीम ने छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया. मास्टरमाइंड संतोष और प्रेम पटेल की तलाश अब भी जारी है.

By Anshuman Parashar | June 19, 2025 1:56 PM
an image

Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी शहर में लंबे वक्त से ऑटो रिक्शा चालकों से जबरन अवैध वसूली करने वाले गिरोह की करतूतें आखिरकार पुलिस की नजर में आ गईं. SP अमित रंजन को जब इसकी भनक लगी, तो उन्होंने तुरंत स्पेशल टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए. नतीजा यह रहा कि आधा दर्जन युवक पुलिस के हत्थे चढ़े और शहर के टेंपो चालकों ने राहत की सांस ली.

फर्जी रसीद से वसूली, जिम्मेदार अधिकारी बने रहे मौन

शहर के प्रमुख टेंपो स्टैंड रीगा रोड, गौशाला चौक, रेलवे स्टेशन परिसर, मेहसौल और बऊआ हनुमान मंदिर के पास गैंग के सदस्य तैनात रहते थे. वे ऑटो चालकों से पैसे वसूलते थे और बदले में उन्हें फर्जी रंग-बिरंगी रसीदें थमा देते थे. खास बात यह कि नगर निगम की ओर से जिन स्थानों पर विधिवत वसूली की जाती है, वहीं बगल में यह गैंग खुलेआम अवैध वसूली करता था. ट्रैफिक पुलिस और अन्य जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी चुप्पी साधे रहे.

छह आरोपी हिरासत में, मास्टरमाइंड फरार

पुलिस की छापेमारी में गिरफ्तार युवकों में प्रमोद कुमार (पुनौरा), उमर (मेहसौल), दीपक झा (गौशाला चौक), शमीम (मेहसौल वार्ड 27), नौशाद और गुलजार (आजाद चौक) शामिल हैं. इनके पास से कुल 5921 रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन और अलग-अलग रंग की फर्जी रसीदें बरामद हुईं. आरोपियों ने पूछताछ में संतोष पटेल और प्रेम पटेल को पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड बताया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Also Read: नवगछिया की आरती हत्याकांड में CBI जांच की उठी मांग, छात्रा के पिता ने CM नीतीश को भेजा आवेदन

डीएसपी ने खोला पूरे रैकेट का राज

सदर डीएसपी रामकृष्णा ने बताया कि मास्टरमाइंड खुद दो प्रमुख चौक पर वसूली करते थे, जबकि उनके साथी रेलवे स्टेशन, ईदगाह और हनुमान मंदिर के पास चालकों से पैसे ऐंठते थे. नगर थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. छापेमारी टीम में ट्रैफिक DSP दीपक कुमार, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, मेहसौल थानाध्यक्ष फेराज हुसैन समेत अन्य अफसर शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version