Bihar: चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, मरते वक्त भी बचा ली यात्रियों की जान

Bihar: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सरकारी बस ड्राइवर ने अंतिम सांस तक अपना कर्तव्य याद रखा और बस की स्टीयरिंग पर दम तोड़ते वक्त कई यात्रियों की जान बचा ली.

By Paritosh Shahi | November 18, 2024 10:33 PM
an image

Bihar: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) के एक बस ड्राइवर को उस वक्त हार्ट अटैक आ गया जब बस तेज गति से चल रही थी. अचानक हृदय गति रुक जाने की वजह से ड्राइवर की मौत हो गई. यह बस यात्रियों से भरी हुई थी. बस रुकने के बाद चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी. मृत चालक सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मेहसौल गांव के रहने वाले थे.

हर जगह हो रही घटना की चर्चा

सीतामढ़ी जिले के आजाद चौक पर यह घटना 16 नवंबर की देर रात घटी. दो दिन बाद भी हर जगह लोग इस बारे में चर्चा कर रहे हैं और ड्राइवर की तारीफ कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी और उनकी मौत हो गई. लेकिन उन्होंने मरते वक्त भी अपनी हिम्मत नहीं गंवाई और कर्तव्य को याद रखा. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को जैसे ही लगा कि उनकी तबीयत बिगड़ रही है उन्होंने ब्रेक मारकर बस रोक दी. अगर सही समय पर ड्राइवर ऐसा नहीं करते तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि बस में 20 यात्री सवार थे.

मची अफरा-तफरी

चालक के अचानक ब्रेक मारने से बस रुकी तो यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. पहले तो उन्हें कुछ समझ में नहीं आया लेकिन ड्राइवर को सीट पर पड़ा हुआ देखकर लोग दौड़े और उन्हें सीट से उतारा. लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी. इसके बाद सभी यात्री बस से बाहर निकल गए और घटना की सूचना मेहसौल थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि चालक की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें: Wedding card: शादी कार्ड में दिया अनोखा संदेश, जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने शुरू की अच्छी पहल

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version