शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने गया युवक, परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला
Bihar Crime: पुलिस जगदीश राय की पत्नी से पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
By Ashish Jha | March 31, 2025 1:45 PM
Bihar Crime: सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी जिला अंतर्गत भिट्ठा थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बंटोलवा गांव में एक 22 वर्षीय युवक को उस समय हत्या कर दी गई. युवक रात के अंधेरे में अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया था, तभी विवाहिता का पति और उसके परिजनों ने पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. युवक का विवाहिता के साथ पिछले तीन चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. विवाहिता सुंदरपुर बंटोलवा गांव निवासी जगदीश राय की पत्नी बतायी जा रही है.
दिल्ली से गांव आया था राजा
जानकारी के अनुसार चोरौत थाना क्षेत्र के चिकना गांव निवासी रामाश्रय राय के 22 वर्षीय बेटे राजा कुमार दिल्ली में होटल में काम करता था. एक सप्ताह पूर्व ही अपने घर आया था. राजा अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, जहां घर के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दिया. मृतक राजा कुमार के पिता रामाश्रय राय ने बताया कि राजा कब सुंदरपुर गया परिवार के लोगों को इसकी भनक नहीं लगी.
जांच में जुटी पुलिस
इसी बीच, पुलिस को सूचना मिली कि जगदीश राय के घर एक युवक को पीट पीटकर अधमरा कर दिया है. पुलिस युवक को अस्पताल लेकर जा ही रही थी कि रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में जगदीश राय और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस जगदीश राय की पत्नी से पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .